झगड़ोली में शराब के ठेके में आग लगाने के मामले में पुलिस ने 3 युवकों को किया गिरफ्तार

महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । महेंद्रगढ़ के गांव झगड़ोली में शराब के ठेके में आग लगाने के मामले में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान विकास उर्फ रूड़ा निवासी बचीनी, श्याम निवासी बुचावास और अनुपम उर्फ कन्नू निवासी झगड़ोली के रूप में हुई है। विकास उर्फ रूड़ा के खिलाफ पहले भी मारपीट और छीना–झपटी का मामला दर्ज है। आरोपी अनुपम के खिलाफ मारपीट, डकैती, किडनैपिंग के जयपुर और महेंद्रगढ़ में 4 मामले दर्ज हैं।

ये है मामला

जानकारी के अनुसार विरेंद्र निवासी भाकली रेवाड़ी ने थाना महेंद्रगढ़ में शिकायत देते हुए बताया कि वह महेंद्रगढ़ देहात के ठेकों का संचालन करता है। 31 अगस्त और 1 सितंबर की रात को झगड़ोली शराब के ठेके में अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जहां पर सेल्समैन अंदर से ताला लगाकर सो रहा था। आगजनी करने वालों ने ठेके के बाहर से कुंडी लगा दी, जिसमें सेल्समैन के पैर झुलस गए और ठेके के अंदर रखा सामान जल गया।

पुलिस टीम ने ठेके में पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply