महेंद्रगढ़ , विनीत पंसारी । शहर के कृष्णा कॉलोनी निवासी मंयक गौड़ ने 650 नंबर लेकर नीट परीक्षा में सफलता पाई है । मयंक गौड़ के पिता मुकेश कुमार भोजावास आईटीआई में इलैक्ट्रीशियन अनुदेशक तथा माता अनिता राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ विद्यालय बुचौली में इतिहास प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है । दादा बलवंत सिंह कानूनगो से सेवानिवृत्त है । मयंक गौड़ के पिता मुकेश कुमार ने बताया कि यदि इच्छाएं बड़ी हो तो बड़े से बड़ा स्वपन भी साकार हो जाता है । मयंक ने राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी नई दिल्ली द्वारा आयोजित नीट में 720 अंकों में से 650 अंक प्राप्त किए है । मंयक गौड़ ने इसका श्रेय माता – पिता व दादा को दिया है ।
मंयक गौड़ ने नीट 2022 की परीक्षा में पाई सफलता
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.
