अहीर रेजिमेंट यात्रा का महेंद्रगढ़ जिले में होगा भव्य स्वागत : यादव सभा

  • 23 सितंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर यादव समाज देगा एकदिवसीय धरना।
  • दिल्ली में होने वाले धरने के लिए आमंत्रित करने के लिए आ रही है अहीर रेजिमेंट यात्रा।
  • पूरे अहीरवाल से होती हुई दिल्ली पहुंचेगी अहीर रेजिमेंट अधिकार यात्रा।

महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में यादव सभा के प्रधान डॉ0 प्रेमराज यादव की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें संयुक्त अहिर रेजीमेंट मोर्चा, खेड़कीदौला से पधारने वाली अहीर रेजिमेंट अधिकार यात्रा के स्वागत एवं कार्यक्रमों को लेकर योजना बनाई और इस यात्रा को सफल करने के लिए ड्यूटियां भी लगाई।

अहीर रेजिमेंट अधिकार यात्रा के जिला संयोजक और हरियाणा युवा यादव महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल भगड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि अहीर रेजिमेंट अधिकार यात्रा की टीम राजस्थान होते हुए 14 सितंबर बुधवार को गोद-बलाहा के रास्ते हरियाणा में प्रवेश करेगी।

इस यात्रा के स्वागत एवं छोटी-बड़ी सभाओं हेतु जिला महेंद्रगढ़ में 17 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 10 जगहों का कार्यक्रम 14 सितंबर को क्रमश: सुबह 9 बजे गोद-बलाहा बस स्टैंड, 10 बजे नांगल चौधरी यादव धर्मशाला, 11 बजे शहीद स्मारक नसीबपुर, दोपहर 12 बजे नारनौल यादव धर्मशाला, 1 बजे बाछोद पंचायत घर, 2 बजे अटेली नजदीक बस स्टैंड, 3 बजे सीहमा बस स्टैंड, सांय 4 बजे दो’गडा अहीर श्री श्याम मंदिर, 5 बजे नांगल सिरोही बस स्टैंड, 6 बजे दुलोठ अहीर स्थित यादव धर्मशाला में इस दिन का आखिरी कार्यक्रम होगा और रात्रि ठहराव यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में रहेगा।

इसी प्रकार 15 सितंबर बृहस्पतिवार को सुबह 9 बजे मांडोला नजदीक बाबा केसरिया, 10 बजे आकोदा बस स्टैंड, 11 बजे सेहलंग धर्मशाला नजदीक बस स्टैंड, दोपहर 12 बजे मालडा सालगराम धर्मशाला, 12:30 बजे झूक नजदीक बाबा भैया, 1 बजे यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ और 2 बजे कनीना सभा संपन्न कर यात्रा रेवाड़ी जिले में प्रवेश कर जाएगी।

यादव सभा महेंद्रगढ़ ने समस्त जिलावासियों, यादव बंधुओं और सर्वसमाज से अपील की है कि वे इन 17 निर्धारित स्थानों पर समयानुसार ज्यादा से ज्यादा संख्या में यात्रा में पधारे अतिथियों का स्वागत और सम्मान करें और 23 सितंबर को दिल्ली जंतर-मंतर पर होने वाले विशाल एकदिवसीय धरने के उनके निमंत्रण को स्वीकार करें।

इस अवसर पर यादव सभा के उपप्रधान महावीर प्रसाद डीपीई, सूबेदार ब्रह्मदेव आर्य, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद, सहसचिव जगदेव सिंह बीईओ, मीडिया प्रभारी कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा, कार्यकारिणी सदस्य बलवंत सिंह बोहरा, मलखान सिंह, एडवोकेट अभयराम यादव, मास्टर लक्ष्मीनारायण, दयाराम, संजय राव रिवासा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply