तहसीलदार विकास के निलबंन को लेकर अधिवक्ताओं ने जताई खुशी

  • भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने की हुई थी शिकायत

नारनौल, विनीत पंसारी । सब रजिस्ट्रार व तहसीलदार के पद पर नारनौल में पदस्थ विकास का विवादों से पूरा नाता रहा है। उनकी कार्यप्रणाली एवं आमजनता के साथ अभद्रता के चर्चे गाहे बगाहे सुनाई देते रहे हैं। तहसीलदार विकास को लेकर जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी समिति के चेयरमैन एवं हरियाणा सरकार में मंत्री जय प्रकाश दलाल व जिला भाजपा अध्यक्ष की नोकझोक हुई थी। अब प्रदेश की सरकार ने उक्त तहसीलदार को निलंबित कर दिया है।

तहसीलदार विकास के निलंबन पर अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की। भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संदीप यादव एडवोकेट व सह संयोजक कमलकांत गौड़ एडवोकेट, बार एसोसिएशन के सह सचिव सुमित चौधरी एडवोकेट, अखिलेख कौशिक एडवोकेट, साकेतु मुक्कड़ एडवोकेट, अनिल एडवोकेट व अन्य अधिवक्ताओं ने उक्त तहसीलदार की शिकायत मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहरलाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यन्त चौटाला, गृहमंत्री अनिल विज, अतिरिक्त मुख्य सचिव शहरी निकाय, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व आपदा व प्रबंधन विभाग व उपायुक्त जिला महेन्द्रगढ़ आदि को 6 अक्तूबर 2021 को की हुई थी।

संदीप यादव एडवोकेट ने बताया कि अक्तूबर 2021 में अधिवक्ताओं ने शिकायत की थी कि उक्त तहसीलदान ने सरकार के नियमों के विरूद्ध बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के अनेकों रजिस्ट्री की थी, जिससे सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हुआ था।

उन्होंने कहा कि तहसीलदार ने मनमानी की हुई थी तथा लोगों से अभद्रता भी करता था। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान यशवंत यादव ने उक्त अधिवक्ताओं की खुशी में शामिल होते हुए कहा कि अधिवक्ता ही शासन प्रशासन में होने वाली अव्यवस्थाओं व खामियों के लिख संघर्ष करता है।

उन्होंने कहा कि संदीप यादव आदि अधिवक्ताओं ने एक निरंकुश व बदतमीज अधिकारी की शिकायत करके अधिवक्ता के दायित्व का निर्वहन किया है। इस अवसर पर मनोज यादव एडवोकेट, अजय शर्मा एडवोकेट, अनिल एडवोकेट, मुकेश निर्मल एडवोकेट आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply