नगर परिषद उप-प्रधान का चुनाव 15 सितंबर को

नारनौल, विनीत पंसारी । नारनौल नगर परिषद के उप-प्रधान का चुनाव 15 सितंबर को नगर परिषद कार्यालय में करवाया जाएगा। उप-प्रधान चुनाव के लिए नगर परिषद चेयरपर्सन व सभी पार्षद समय पर पहुंचे।

यह जानकारी देते हुए एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि नगर परिषद नारनौल कार्यालय में 15 सितंबर को सुबह 11 से 11.30 बजे तक उपस्थित सदस्यों की हाजिरी ली जाएगी तथा 11.31 से 12 बजे तक उप प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद 15 सितंबर को ही 12 से 12.30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद 12.30 से 1 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे। इसके बाद 15 सितंबर को ही दोपहर बाद 2 से 3 बजे तक उप प्रधान पद के लिए मतदान होगा तथा इसके तुरंत बाद मतगणना होगी।

उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी तथा वार्ड नंबर 1 से चुने गए पार्षद संजय कुमार, वार्ड नंबर 2 से प्रीति यादव, वार्ड नंबर 3 से अतर सिंह, वार्ड नंबर 4 से मोहनलाल, वार्ड नंबर 5 से संजीव यादव, वार्ड नंबर 6 से सुल्तान सिंह, वार्ड नंबर 7 से आशा यादव, वार्ड नंबर 8 से योगेश कुमार यादव, वार्ड नंबर 9 से रितु खरेरा, वार्ड नंबर 10 से मोहित मित्तल, वार्ड नंबर 11 से प्रेमलता, वार्ड नंबर 12 से सिकंदर, वार्ड नंबर 13 से सुभंता, वार्ड नंबर 14 से राजेंद्र कुमार, वार्ड नंबर 15 से देवेंद्र, वार्ड नंबर 16 से निर्मला, वार्ड नंबर 17 से मनोज कुमार, वार्ड नंबर 18 से रेखा सैनी, वार्ड नंबर 19 से रजनी, वार्ड नंबर 20 से नितिन चौधरी, वार्ड नंबर 21 से संदीप जैन, वार्ड नंबर 22 से अमर सिंह, वार्ड नंबर 23 से सुशीला देवी, वार्ड नंबर 24 से अंजना अग्रवाल, वार्ड नंबर 25 से अजय सिंगल, वार्ड नंबर 26 से काशीराम, वार्ड नंबर 27 से रविंद्र सिंह, वार्ड नंबर 28 से सोनम यादव, वार्ड नंबर 29 से नीलम, वार्ड नंबर 30 से मुकेश व वार्ड नंबर 31 से चुने गए पार्षद कपिल यादव को उप-प्रधान चुनाव के लिए सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply