वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की सुख-समृद्धि को बनाये रखने के लिये और दूसरों की बुरी नजर से अपने घर को बचाने के लिये अपने घर के मुख्य द्वार पर कोई न कोई मांगलिक चिन्ह अवश्य लगाना चाहिए।
हम घर के मुख्य द्वार पर गणपति की तस्वीर लगा देते है। श्री गणेश रिद्धि-सिद्धि के देवता हैं। इन्हें घर के मुख्य द्वार पर स्थापित करने से घर में किसी प्रकार की बाधा नहीं आती। कई लोग जाने-अनजाने में गणपति जी की मूर्ति को मुख्य द्वार के बाहर की तरफ लगा देते हैं, जिससे गणपति जी की पीठ घर की तरफ हो जाती है और उनका मुख बाहर की तरफ।
जो बहुत ही गलत तरीका है।
शास्त्रों में बताया गया है कि गणपति जी की पीठ में दरिद्रता होती है, इसलिए उनकी पीठ को कभी भी घर की तरफ नहीं करना चाहिए।
ऐसे में आप क्या करें, आप दो फोटो लीजिए और अंदर बाहर एक ही जगह पर ऐसे लगाइये,जिससे उनकी पीठ आपस मे मिल रही हो, इस प्रकार लगाने से वास्तु दोष नहीं लगेगा, और रोज उसकी सफाई का विशेष ध्यान रखें ,क्योंकि हम गणेश जी की तस्वीर तो लगा देते हैं लेकिन उनकी सफाई का ध्यान नहीं रखते जिससे घर में परेशानीयाँ आने लगती हैं।
जिन्होंने ने अपने घर के दरवाजे के बहार गणेश जी प्रतिमा या चित्र लगा रखा है, वह अंदर की तरफ भी गणेश जी के पीछे गणेश जी की तस्वीर या सिंदूर में देशी घी मिलाकर सातिया स्वस्तिक बना सकते हैं l
सुबह शाम पूरे घर में गुग्गुल धूप दिखाया करें,इससे सकारात्मकता आती है और घर का बातावरण शुद्ध होता है।