अक्टूबर महीने को साइबर अवेयरनेस माह के रूप में मनाया जाएगा- एएसपी सिद्धांत जैन 

  • लड़कियों व महिलाओं के लिए आत्मरक्षा की क्लासेस, फाइनेंशियल फ्रॉड व साइबरसिक्योरिटी पर होंगे नुक्कड़ नाटक

महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । एएसपी सिद्धांत जैन ने आज महेंद्रगढ़ स्थित अपने कार्यालय में अक्टूबर माह में होने वाले साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम के बारे में अधिकारियों की मीटिंग ली।

उन्होंने बताया कि जिले के 23 स्कूलों व कालेजों में साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा तथा अक्टूबर महीने को साइबर अवेयरनेस माह के रूप में मनाया जाएगा।

इस प्रोग्राम का आयोजन 1 अक्टूबर को राजकीय कन्या महाविद्यालय नारनौल, 3 अक्टूबर को आरपीएस स्कूल नारनौल,4 अक्टूबर को यादव पब्लिक स्कूल, 6 अक्टूबर को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गावड़ी जाट, 7 अक्टूबर को यदुवंशी स्कूल महेंद्रगढ़, 8 अक्टूबर को आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलाणा, 10 अक्टूबर को डीएवी स्कूल दोंगरा अहिर, 11 अक्टूबर को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल माधोगढ़, 12 अक्टूबर को राजकीय महाविद्यालय नारनौल, 13 अक्टूबर को कन्या आईटीआई नारनौल में, 14 अक्टूबर को यदुवंशी स्कूल पटीकरा, 15 अक्टूबर को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मूलोदी, 17 अक्टूबर को राजकीय महाविद्यालय अटेली, 18 अक्टूबर को हैप्पी एवरग्रीन स्कूल महेंद्रगढ़, 19 अक्टूबर को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल आकोदा, 20 अक्टूबर को एसडी स्कूल ककराला, 21 अक्टूबर को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोजावास, 22 अक्टूबर को राजकीय कन्या महाविद्यालय सतनाली, 26 अक्टूबर को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नांगल चौधरी, 27 अक्टूबर को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नांगल दुर्ग, 28 अक्टूबर को हिंदुस्तान सीनियर सेकेंडरी स्कूल अटेली, 29 अक्टूबर को राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ तथा 31 अक्टूबर को पीकेएसडी कॉलेज महाविद्यालय कनीना में साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम किया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत साइबर अवेयरनेस लेक्चर, लड़कियों व महिलाओं के लिए आत्मरक्षा की क्लासेस, फाइनेंशियल फ्रॉड व साइबरसिक्योरिटी पर नुक्कड़ नाटक, साइबर क्राइम पर स्टेज परफॉर्मेंस, पेंटिंग व स्लोगन राइटिंग कंपटीशन, पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए योगा व स्वास्थ्य चेकअप व टग वार जैसे मुद्दों पर प्रोग्राम किए जाएंगे ।

इस अवसर पर एसईपीओ अंकित यादव, शिक्षा विभाग से सहायक हवासिंह, कोच जयवीर के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!