महेंद्रगढ़ में अवैध कब्जे की शिकायत पर पहुंची वक्फ बोर्ड अंबाला की टीम से हाथापाई, 3 लोगों पर केस दर्ज

महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ शहर में मोदाश्रम के पास वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर अंबाला छावनी से हरियाणा वक्फ बोर्ड की टीम शनिवार मौके पर पहुंची।

आरोप है कि उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने टीम के साथ हाथापाई की। टीम सदस्य मौके की नजाकत समझ पुलिस थाना पहुंचे और शिकायत दी। इस शिकायत पर पुलिस ने अशोक शर्मा, मुकेश कुमार व बिल्लू के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 332, 34, 353, 506 के तहत केस दर्ज किया है।

महेंद्रगढ़ सिटी थाना में दी शिकायत में हरियाणा वक्फ बोर्ड अंबाला छावनी से आए सेक्शन आफिसर लीज जिया उर्र रहमान ने बताया है कि हम मुख्यालय हरियाणा वक्फ बोर्ड अंबाला छावनी से वक्फ भूमि खसरा नंबर 34/13/2, 16, 17, 18, 19/1, 22/2 इत्यादि वाक्य नजदीक मौदाश्रम महेंद्रगढ़ का मौका देखने शाम करीब 5:45 बजे पहुंचे। जब उक्त भूमि पर अवैध कब्जों की फोटोग्राफी करवा ले रहे थे तो मौके पर अशोक शर्मा बूचोली अपने दो अन्य साथियों मुकेश कुमार दूलोठ व बिल्लू मेघनवास मौके पर आए और वक्फ बोर्ड की टीम के साथ गाली-गलौज करते हुए सरकारी काम में बाधा डाली। वक्फ बोर्ड की टीम के साथ हाथापाई की व मोबाइल छीनने की कोशिश की। जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यहां से तुरंत बाहर निकल जाओ। दोबारा यहां नहीं आना। उसी वक्त वह अपने अन्य साथियों को फोन कर बुलाने लगा, परंतु हम मौके की नजाकत को देखते हुए थाना में आ गए। उपरोक्त लोगों में अशोक शर्मा ने वक्फ बोर्ड की भूमि पर अवैध नर्सरी (बाबा नर्सरी नाम से) खुली हुई है तथा वक्फ बोर्ड के काफी बड़े रकबे पर अवैध कर रखा है। इसके अतिरिक्त बिल्लू मेघनवास पर बोर्ड द्वारा पहले भी व भूमि पर अवैध कब्जा करने के संबंध में इसी पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज है। यह व्यक्ति अपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं जिन पर कार्रवाई किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
मांग है कि इन व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान हाथापाई करने, जान से मारने की धमकी देने व वक्फ बोर्ड पर अवैध कब्जा करने के संबंध में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। इस हाथापाई के दौरान मौके पर एक मोबाइल मिला है, जिस इस शिकायत के साथ पुलिस थाना में जमा करवाया दिया गया है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!