धौली-नांगलमाला-नावा- सतनाली की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क बनाने से केंद्रीय विश्वविद्यालय से सतनाली की होगी सीधी कनेक्टिविटी, वीटी 3 श्रेणी का बनेगा रोड

  • उपायुक्त के समक्ष ग्रामीणों ने मार्ग के दोनों तरफ आम सहमति से कलेक्ट्रेट पर जमीन देने की जताई सहमति

महेंद्रगढ़ , विनीत पंसारी ।  ढांचागत सुविधाएं बढ़ने से लोगों को एक तरफ जहां सुविधाएं मिलती हैं वहीं दूसरी तरफ रोजगार के अवसर भी खुलते हैं। ऐसे में ग्रामीण आम सहमति से धौली-नांगलमाला-नावा- सतनाली की ओर जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ दो-दो करम की जमीन विभाग के नाम कराएं। यह बात उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने आज गांव धौली में ग्रामीणों की सभा में कही।

इस कार्य के लिए आम सहमति बनाने के लिए बुलाई गई इस सभा में उपायुक्त ने बताया कि यह रोड बनने के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से सीधे सतनाली और लोहारू की कनेक्टिविटी हो जाएगी। इससे न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि आसपास के अन्य जिलों को भी फायदा होगा।

उपायुक्त ने कहा कि यह ग्रामीणों के पास बहुत अच्छा मौका है यह रोड बनने के बाद उनके खेतों में जाने के लिए अच्छी सुविधा होगी।

इस मौके पर बीएंडआर के  एक्सईएन अश्विनी कुमार ने बताया कि यह लगभग 6 किलोमीटर लंबा रास्ता है। धौली गांव से शुरू में यह 2 किलोमीटर लंबाई तक  चार करम का रास्ता है। इससे आगे 66 फिट चौड़ा रास्ता है। इस 2 किलोमीटर रास्ते के लिए ग्रामीण आम सहमति बनाकर ई भूमि पोर्टल पर अपनी सहमति दें ताकि जल्द से जल्द यह काम शुरू करवाया जा सके। सरकार की नीति के अनुसार किसानों की जमीन कलेक्ट्रेट पर दी जाएगी। यह वीटी 3 श्रेणी का रोड बनेगा।

उन्होंने बताया कि आई भूमि पोर्टल पर 75 फ़ीसदी से अधिक किसानों की सहमति आते ही इस रोड के बनाने की आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। विभाग इस रोड को जल्द से जल्द तैयार करवा देगा।

इस मौके पर एसईपीओ अंकित यादव व धौली गांव के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply