महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आज राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्य युवा पुरस्कार विजेता कर्मपाल यादव ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र की ओर से हर वर्ष जिले में खंड स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। खंड स्तर पर प्रथम व द्वितीय विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस मौके पर डा. सोमबीर ने बताया कि हर व्यक्ति अपने दायित्व के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होगा तभी हमारा देश विकसित बन पाएगा। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ से नैना ने प्रथम स्थान और राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ से निशांत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका राजकीय महिला महाविद्यालय से डॉ ज्योति और राजकीय महाविद्यालय से डॉ पविता ने अपनी भूमिका निभाई। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्राध्यापक प्रमित, डॉ सुमन, डॉ विकास गुप्ता, मोनिका चौहान, मनीषा, दीपक, प्रिया के अलावा समस्त कॉलेज स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।
7 अक्टूबर को नारनौल में आयोजित होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव
जिला युवा समन्वयक महेंद्र कुमार नायक ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र की ओर से आगामी 7 अक्टूबर को सभागार नारनौल में जिला स्तरीय युवा उत्सव मनाया जाएगा। इसमें कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इनमें युवा कलाकार, चित्रकला, कविता, फोटोग्राफी, भाषण, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा संवाद सहित कई तरह की प्रतियोगिताएं शामिल रहेंगी। जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में चित्रकला, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।