नांगल चौधरी नगर पालिका में स्वच्छता का श्रेय सफाई कर्मियों को

  • अगला मनोनीत पार्षद होगा बाल्मीकि समाज से : डॉ अभय यादव

नांगल चौधरी, कानोड़ न्यूज । नांगल चौधरी विधायक डा. अभय सिंह यादव ने हाल ही में नांगल चौधरी नगर पालिका द्वारा सफाई में जिले भर में प्रथम स्थान हासिल करने का श्रेय नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को देते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत और परिश्रम का परिणाम है। 

उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल एक सरकारी अभियान है अपितु यह एक सामाजिक क्रांति है जिससे समाज को अनेक प्रकार से फायदा होता है। स्वच्छता रखने से गंदगी से  जन्म लेने वाली अनेक बीमारियों से छुटकारा मिलता है तथा यह समाज के मानसिक स्वास्थ्य में भी वृद्धि करता है। स्वच्छ वातावरण में व्यक्ति की सोच स्वच्छ होती है और दिमाग में स्वस्थ विचार आते हैं।  यदि इसका गहराई से अध्ययन करें तो स्वच्छता समाज में सामंजस्य स्थापित करती है। गंदगी के वातावरण में आदमी की मानसिक शक्तियां विकसित नहीं हो पाती और इसकी वजह से समाज की सोच में गिरावट आती है। अतः यह कार्य न केवल सफाई कर्मचारियों की जिम्मेवारी है अपितु समाज के हर वर्ग और हर व्यक्ति का योगदान इसमें अपेक्षित है। उन्होंने समाज की पुरानी आदतों और नीतियों को याद करवाते हुए कहा कि आज से 40 साल पहले हर घर की ग्रामीण महिलाएं अपने घर के सामने की गली को घर के साथ ही साफ करती थी और इससे सारी गली साफ रहती थी। जब सारी गली साफ रहती थी तो सारा मोहल्ला साफ रहता था और इस तरह से सारा गांव साफ रहता था। यदि यही आदत हम सभी अपना लें एवं हम सभी अपने घर के सामने की गली और नाली को अगर साफ रख लेते हैं तो हमारी सारी गली और मोहल्ला और गांव साफ रहेगा। अत: सफाई हमारे जीवन शैली का एक हिस्सा होना चाहिए ताकि हम सभी एक स्वच्छ और स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकें।  

नांगल चौधरी नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस काम के लिए पारितोषिक और प्रोत्साहन के रूप में नांगल चौधरी नगर पालिका के आगामी मनोनीत पार्षद की प्रक्रिया में उनकी सिफारिश और प्रयास रहेगा कि एक मनोनीत पार्षद बाल्मीकि समाज से बने ताकि इस समाज को अपने काम पर गर्व रहे। वह समाज का एक महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोज झाड़ू चलाने जैसा दूभर काम आसान नहीं है। उन्हें समाज को स्वच्छता प्रदान करने के लिए अपने स्वास्थ्य को जोखिम में डालना होता है। अत: इस समाज के काम के प्रति आम समाज के दिल में सम्मान होना चाहिए। समाज के हर वर्ग को एक दूसरे के काम का सम्मान करने से समाज में प्रेम और भाईचारा बढ़ेगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को त्योहारों के इस अवसर पर अग्रिम बधाई भी प्रेषित की।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!