डीसी ने किया शैक्षणिक भ्रमण पर आए आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों को संबोधित

  • तकनीक के इस युग में कभी भी पूर्वजों की धरोहर व कला को ना भूलें : उपायुक्त
  • सरकारी योजनाओं को वंचित लोगों तक जल्द से जल्द पहुंचाने में अपना योगदान दें विद्यार्थी
  • अन्य राज्य भी कर रहे हरियाणा के पीपीपी का अध्ययन

नारनौल , विनीत पंसारी । देश को युवाओं से बहुत उम्मीद है। अच्छा प्रबंधन देश को ऊंचाइयों की ओर ले जाता है। युवा इस बात को हमेशा याद रखें कि सफलता पाने के बाद समाज के वंचित लोगों के विकास के लिए बेहतर प्रबंधन के साथ कार्य करें। तकनीक के इस युग में कभी भी पूर्वजों की धरोहर व कला को ना भूलें। यह बात उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने आज लघु सचिवालय के मीटिंग हॉल में आईआईएम रोहतक से आए छात्रों के बैच को संबोधित करते हुए कही। छात्रों का यह बैच साप्ताहिक शैक्षणिक दौरे के लिए महेंद्रगढ़ जिला में पहुंचा है।

डीसी ने कहा कि युवाओं की सफलता उनके सोचने के ढंग व मेहनत पर निर्भर करती है। आपके भीतर की सोच ही आपको आगे बढ़ाएगी। आपको बेहतर इंसान बनाने में जनता का पैसा खर्च हुआ है। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप समाज को उम्मीद के मुताबिक परिणाम देंगे।

उन्होंने कहा कि सुनने की क्षमता व बेहतर तरीके से अपनी बात रखने की क्षमता ही उन्हें आगे बढ़ाएगी। युवा जिस चीज पर फोकस करेंगे वह निश्चित तौर से प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि युवा अपनी पावर का प्रयोग समाज की भलाई के लिए इस्तेमाल करें। भविष्य में जब भी पॉवर हाथ में आए तो घमंड को हावी ना होने दें।

उपायुक्त ने कहा कि सरकार ने नागरिकों को बेहतर सुविधा देने के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई हैं। इन योजनाओं को लागू करने में नई-नई तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। 

डीसी ने हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र  के माध्यम से दी जा रही योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। अन्य राज्य भी पीपीपी का अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ अपात्र लोग योजनाओं का फायदा उठाने का प्रयास करते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन का अधिकतर समय भी ऐसे लोगों की वेरिफिकेशन करने में बीत जाता है। आईआईएम के विद्यार्थी सरकारी योजनाओं को वंचित लोगों तक जल्द से जल्द पहुंचाने में अपना योगदान दे सकते हैं।

आईआईएम रोहतक से आए ये विद्यार्थी जिला में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले नागरिकों से मुलाकात करेंगे। वे जिला की दो लेबर यूनियन से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वोकेशनल संस्थान के छात्रों से भी बातचीत करेंगे। स्वरोजगार प्राप्त युवा तथा बेरोजगार युवाओं के साथ भी अपने विचार साझा करेंगे। वहीं उद्योग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस स्टेशन, जिला जेल तथा स्कूल व कालेजों का भी दौरा करेंगे।

इस मौके पर नगराधीश डॉ मंगलसेन तथा आईआईएम रोहतक से डॉ पीयूष पांडे भी मौजूद थे।

मिशन महेंद्रगढ़-अपना जल के मॉडल को अपनाएं विद्यार्थी

शैक्षणिक दौरे पर आए आईआईएम के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने कहा कि सामूहिकता में बहुत बड़ी ताकत होती है। किसी सामूहिकता के बल पर इस बार महेंद्रगढ़ जिला के नागरिकों ने मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के तहत करोड़ों लीटर पानी का संरक्षण किया है।

उन्होंने विद्यार्थियों से भी आह्वान किया कि वे अपनी संस्थान तथा घरों में इसी मॉडल को अपनाते हुए पानी को बचाएं।

डीसी ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में लगभग तीन लाख तलैया बनाकर आम नागरिकों ने एकजुट होकर पानी बचाया है। इसके लिए हरियाणा जल प्राधिकरण ने भी जिला की सराहना की है।

उन्होंने कहा कि समझदारी पूर्वक पानी का प्रयोग करना भी देशभक्ति होती है। हम सबको प्राकृतिक संसाधनों का सही तरीके से उपयोग करना चाहिए। जिला महेंद्रगढ़ में मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के माध्यम से आम नागरिकों ने इस बार जल संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किया है।

उपायुक्त ने कहा कि विद्यार्थी चाहे किसी भी फील्ड में कार्य करें वे जल संरक्षण की दिशा में कार्य जरूर करें। पानी बचाने के लिए अगर हम आज से ही गंभीर नहीं हुए तो भविष्य में हमें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!