- दो चरणों में चुनाव कराने की है तैयारी
- 23 फरवरी 2021 को ही खत्म हो चुका है पंचायतों का कार्यकाल
चंडीगढ़, कानोड़ न्यूज । हरियाणा पंचायत चुनाव की शुक्रवार को घोषणा हो जाएगी। राज्य चुनाव आयोग ने इसको लेकर चंडीगढ़ में एक अहम बैठक बुलाई है। बैठक के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) धनपत सिंह इसकी घोषणा करेंगे। इससे पहले आदमपुर उपचुनाव की घोषणा को लेकर राज्य के पंचायत चुनाव स्टेट इलेक्शन कमेटी ने टाल दी थी।
इससे पहले पंचायत चुनाव की घोषणा सरकार के पंचायत विभाग ने आयोग को तैयारियों का लेटर नहीं भेजने के कारण टल गई थी। इस बार कोविड पाबंदियों के चलते पंचायत चुनाव कराने में करीब 18 महीने की देरी हो रही है। हरियाणा में 2016 में तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराए गए थे।
दो चरणों में चुनाव कराने की तैयारी
स्टेट इलेक्शन कमीशन (SEC) दो चरणों में चुनाव कराने पर विचार कर रहा है। इसके पीछे की वजह स्टाफ की कमी और फेस्टिवल मंथ को बताया जा रहा है। हालांकि चर्चा यह जोरों पर थी कि इस बार पंचायत चुनाव 4 चरणों में कराए जाएंगे, लेकिन अब SEC ने दो चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है।
2010 से लेट हो रहे चुनाव
पंचायत चुनाव हर पांच साल में होने चाहिए, लेकिन पिछले कुछ सालों से समय पर चुनाव नहीं हो पाए। 2010 में पांच महीने की देरी हुई थी। अगला चुनाव जून, 2015 में होना था लेकिन इसमें देरी हो गई क्योंकि तत्कालीन नवगठित भाजपा सरकार ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य शिक्षा-मानदंड पेश किए थे।
