महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी/ कानोड़ न्यूज । एयू स्माल फाइनैंस बैंक ने शहर महेन्द्रगढ़ में अपनी स्थापना की पहली वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाई । कार्यक्रम में बैंक की वर्षभर की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई । बैंक ने अपने ग्राहकों को सम्मानित भी किया ।

एयू स्माल फाइनैंस बैंक के शाखा प्रबंधक राहुल वर्मा व आपरेशन मैनेजर लव गौड़ ने बैंक की वर्ष भर की उपलब्धियों तथा बैंक की योजनाओं के बारे में ग्राहकों को विस्तार से बताया । उन्होंने बताया कि एक वर्ष के दौरान बैंक से 2000 से अधिक ग्राहक जुड़कर बैंक की सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। यह बैंक पेपरलैस वर्क के साथ साथ अपने ग्राहकों को प्रतिमाह ब्याज की सुविधा का भी लाभ दे रहा है । बैंक अपने ग्राहकों की किसी भी प्रकार की शिकायत का निवारण व बैंक योजनाओं से सम्बन्धित पूछताछ का तत्काल प्रभाव से समाधान करता है । बैंक अधिकारियों ने कार्यक्रम में पहुंचे ग्राहकों को मनी प्लांट का पौधा स्मृति चिन्ह के रूप में देकर सम्मानित भी किया ।

इस अवसर पर बैंक कैशियर देवेन्द्र, सुनन्दा, नवीन कुमार, विकास कुमार, उदय सिंह, संदीप, सतीश, गौरव, पराग, विनोद, हरिओम सहित बैंक के ग्राहक महिला महाविद्यालय के प्राचार्य संजय जोशी, एडवोकेट सुदर्शन जोशी, रामकुमार यादव, मोहनलाल, ईश्वर मित्तल, अकाउंटैंट अनिता यादव, सुमित मित्तल, विनीत पंसारी, मुंशीराम सैनी, मुकेश कुमार सैनी, धनपत शर्मा, प्रगति, सुनील आदि उपस्थित थे ।

