नारनौल, विनीत पंसारी । नांगल चौधरी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा मुकुन्ददास मंदिर में हर वर्ष की भांति इस बार भी शरद पूर्णिमा उत्सव 9 अक्टूबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर के महन्त बाबा शीतलदास जी महाराज ने बताया कि बाबा मुकुन्ददास जी की असीम कृपा से 9 अक्टूबर सांय 7 बजे से रात्रि जागरण आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रात्रि जागरण में दूर-दराज के जाने-माने कलाकार बाबा का गुणगान करेंगे। उन्होंने भक्तों से इस कार्यक्रम में पहुंच कर धर्मलाभ कमाने की अपील की। गौरतलब है कि इस मंदिर में प्रतिवर्ष सैकडों क्विंटल दूध की खीर बनाई जाती है और मध्य रात्रि को हजारों लोगों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें नांगल चौधरी ही नहीं आसपास के गांवो से भी बडी संख्या में श्रृद्धालू अपनी हाजरी लगा कर बाबा का आशीर्वाद ग्रहण करते हैं
बाबा मुकुन्ददास मंदिर में शरद पूर्णिमा समारोह कल
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.