चौधरी बैजनाथ ट्रस्ट ने किया नीट टॉपर तनिष्का का सम्मान

नारनौल, विनीत पंसारी ।‌ जिला महेंद्रगढ़ के गांव बाछौद में नीट परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली तनिष्का का आज इलाके की प्रमुख सामाजिक संस्था चौधरी बैजनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उनके निवास पर अभिनंदन किया गया। ट्रस्ट के व्यवस्थापक एडवोकेट रामानंद अग्रवाल आज संस्था की तरफ से प्रस्शति पत्र एवं ईमानस्वरूप इक्कीस हजार रूपयों की राशि का चैक लेकर उनके घर पहुंचे।
उन्होंने पूरे परिवार को बधाई दी एवं नीट की टॉपर तनिष्का बिटिया को पुष्पगुच्छ एवं मेडल देकर उसका हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा कि आज तनिष्का यादव ने गांव का ही नहीं बल्कि पूरे जिला महेंद्रगढ़ और हरियाणा का नाम रोशन करने का काम किया है। जिस लगन, निष्ठा और समर्पण के साथ उसने कीर्तिमान स्थापित करके अपने गांव को भारत के मानचित्र पर उतरने का काम किया है उसके लिए बेटी तनिष्का ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता उनके दादा और गांव बाछौद और जिला महेंद्रगढ़ भी बधाई का पात्र है।

Leave a Reply