2 दिन में मंडियों में उठान कार्य पूरा करें अधिकारी : उपायुक्त डॉ जय कृष्ण आभीर

  • अब शेड्यूल के अनुसार मंडियों में आएं किसान
  • खराब मौसम के कारण सोमवार को भी रोका जा सकता है खरीद कार्य
  • जिला के किसानों के खाते में 2.27 करोड़ रुपए की पेमेंट जारी

नारनौल , विनीत पंसारी । मौसम खराब होने की वजह से बाजरे की सरकारी खरीद में थोड़ा व्यवधान आया है। अब अगले 2 दिन तक सभी मंडियों में उठान कार्य पूरा किया जाए। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गेट पास कटने के बाद किसान की फसल उसी दिन बिके। यह निर्देश उपायुक्त डॉ जय कृष्ण आभीर ने आज कैंप कार्यालय में बाजरे की सरकारी खरीद के संबंध में बुलाई अधिकारियों की बैठक में दिए।

उन्होंने कहा कि रविवार को छुट्टी का दिन है। इस दिन का पूरा फायदा उठाते हुए ट्रांसपोर्ट और लेबर कांट्रेक्टर यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिकतम उठान कार्य पूरा हो जाए। अगर शेष कार्य बचता है तो वह सोमवार को पूरा कर लिया जाए। डीसी ने कहा कि कड़ी मेहनत के बाद किसान फसल उगाता है। किसान के लिए उसकी फसल ही सब कुछ होता है। हमें किसानों की मेहनत की पूरी इज्जत करनी है। ऐसे में अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मंडी में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

उपायुक्त ने कहा कि खराब मौसम को देखते हुए सोमवार को भी खरीद कार्य रोकना पड़ सकता है। ऐसे में जिला के किसान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। हरियाणा सरकार की पॉलिसी के अनुसार जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया है उन किसानों की फसल हर हाल में खरीदी जाएगी।

उन्होंने किसानों से आह्वान किया है कि वे शेड्यूल के अनुसार मंडियों में आए। किसानों की सहूलियत के लिए अब सभी मंडियों में सरकार द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार ही खरीद होगी। उन्होंने कहा कि किसान बिना शेड्यूल के मंडियों में ना आए। शांति के साथ गेट पास कटवाएं। अगर किसी प्रकार की परेशानी है तो हर मंडी में हेल्प डेस्क बनाया गया है। किसान वहां जाकर संपर्क करें। किसान अनावश्यक बवाल ना करें।

डीसी ने बताया कि प्रशासन का प्रयास है कि किसानों की पेमेंट निर्धारित समय में हो। अब तक जिला महेंद्रगढ़ में 2.27 करोड़ रुपए की पेमेंट हो चुकी है। गोदाम में बाजरा पहुंचते ही मुख्यालय में सूची भेजी जाती है और उसके तुरंत बाद अगले दिन ही किसानों की पेमेंट की जा रही है। ऐसे में अधिकारी सुनिश्चित करें कि उठान कार्य जल्द से जल्द किया जाए ताकि किसानों की पेमेंट भी निर्धारित समय पर हो सके।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में बिजली पानी आदि की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे खरीद कार्य के दौरान 24 घंटे मंडियों में बिजली उपलब्ध करवाएं। इसके अलावा सभी सचिव गेट पास के लिए लगाए गए कंप्यूटर सिस्टम को जनरेटर से जोड़ें।

इस बैठक में एसडीएम मनोज कुमार, हैफेड के डीएम नीरज त्यागी, नारनौल अनाज मंडी की सचिव नुकुल यादव तथा अटेली अनाज मंडी के सचिव यदुराज यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!