कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की आयु 1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2010 के बीच होनी चाहिए : राजीव सक्सेना

कनीना, विनीत पंसारी । नवोदय विद्यालय समिति सत्र 2023-24 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 9वीं (लेटरल एंट्री) में रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी 15 अक्टूबर तक नवोदय डॉट जीओवी डॉट इन अथवा एनवीएसएडमिशनक्लासनाईन डॉट इन पर जाकर निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। 

यह जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा के प्राचार्य राजीव सक्सेना ने बताया कि कक्षा 9वी में दाखिले के लिए चयन परीक्षा 11 फरवरी 2023 को करवाई जाएगी। इसमें केवल वे ही विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं जो कि उस जिले के मूल निवासी हैं और शैक्षणिक सत्र 2022-23 में उसी जिले के किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत हैं। उन्होंने बताया कि नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए सभी वर्ग के विद्यार्थी की आयु 1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2010 के बीच होनी चाहिए।  

श्री सक्सेना ने बताया कि कक्षा नोवी में दाखिला लेने के लिए चयन परीक्षा बहुविकल्पीय होगी जिसके लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में विभिन्न विषयों के कुल 100 अंक होंगे। इसमें अंग्रेजी व हिंदी विषय के 15-15 अंक तथा गणित व विज्ञान के 35- 35 अंक होंगे। इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए संबंधित जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Reply