श्री ओमसार्ईंराम स्कूल में विभिन्न विषयों पर हुई अनुच्छेद लेखन प्रतियोगिता


महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओमसाईंराम हाईट्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक अनुच्छेद लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य प्रकरण पब्जी खेल पर निषेध, धूम्रपान पर निषेध, प्लास्टिक पर निषेध एवं पर्यावरण प्रदूषण पर निषेध थे।

विद्यालयप चेयरमैनप रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि इस अनुच्छेद का मुख्य उद्देश्य था बच्चों की प्रतिभा में निखार पैदा करना। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6,7,8 के सभी बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। निर्णायक मंडल के निर्णय अनुसार कक्षा 6 में क्रमश: रूचिका, सारा, ईशा, कक्षा 7 में प्रांजल, चित्राक्ष ,जिया तथा कक्षा 8 में हर्षिता चंचल तथा अनन्या प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर शालिनी गोयल, प्राचार्या चित्रा शर्मा, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी एवं प्रवक्ता अमरसिंह सोनी आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply