- ईवीएम के स्ट्रांग रूम का भी किया दौरा
महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । प्रजातांत्रिक देश में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान करवाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। ऐसे में अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार हो। यह निर्देश एसडीएम महेंद्रगढ़ हर्षित कुमार ने आज राजकीय कालेज महेंद्रगढ़ में ईवीएम के स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कही।
एसडीएम ने कहा कि इन चुनावों में पंच को छोड़कर बाकी सभी पदों के लिए ईवीएम प्रयोग की जाएंगी। इसके लिए चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि चुनाव में किसी प्रकार की समस्याएं ना आए।
उन्होंने बताया कि नामांकन भरने का कार्य शुरू हो चुका है। पंचायत समिति के लिए खंड विकास एवं पंचायत विभाग के कार्यालय में नामांकन फार्म लिए जा रहे हैं। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी प्रकार के कागजात तैयार करवा कर समय पर नामांकन दाखिल करें। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नामांकन प्राप्त करते समय यह सुनिश्चित करें कि उसमें किसी भी प्रकार की कमी ना रहे। नामांकन भरने के लिए आने वाले उम्मीदवार को अच्छी तरह से जानकारी दी जाए ताकि वह अपने कागजात सही तरीके से दाखिल कर सके।
