बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रैली आयोजित

  • आज के समय में बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है : कार्यकारी प्राचार्य
  • बेटियां आज पढ़ाई के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं : डीपीई राजेंद्र सिंह

निजामपुर , विनीत पंसारी । आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी जाट में कार्यकारी प्राचार्य लोकेश कुमार की अध्यक्षता में आज 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कैडेट्स द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया गया। 

कार्यकारी प्राचार्य लोकेश कुमार ने बताया कि एनसीसी इंचार्ज ममता कुमारी प्रवक्ता रसायन विज्ञान व राजेंद्र सिंह डीपीई की देखरेख में लोगों को जागरूक करने के लिए गांव में एनसीसी कैडेटों के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आज के समय में बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है बल्कि उनसे कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी हैं।

इस मौके पर डीपीई राजेंद्र सिंह ने कहा कि माता पिता को बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं समझना चाहिए। बेटियां आज पढ़ाई के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिन बेटियों की पढ़ाई, खेल व अन्य किसी भी तकनीकी कार्य में रुचि है तो उसके लिए उसके परिवार वालों को सहयोग करना चाहिए ताकि वह आगे जाकर अपने परिवार, गांव, समाज व राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें।

इस मौके पर विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता राजकुमार, रसायन विज्ञान प्रवक्ता स्नेहा, इतिहास प्रवक्ता उर्मिला व कंप्यूटर अध्यापक विक्रम सिंह व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply