- रेलवे ने दीपावली पर दिया तोहफा,19 अक्टूबर से साप्ताहिक सवारी गाड़ी
नारनौल, विनीत पंसारी । क्षेत्रवासियों को रेलवे ने दीपावली पर बड़ा तोहफा दिया है । यहां से पहली बार भिवानी और हिसार के अलावा जयपुर, कोटा और बांद्रा के लिए सीधी ट्रेन चलेगी। इससे भिवानी हिसार के अलावा जयपुर और कोटा की ओर जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। ट्रेन का संचालन इसी माह की 19 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन साप्ताहिक रहेगी और नारनौल से होती हुई हिसार तक सीधी जाएगी।
नारनौल रेलवे स्टेशन मास्टर सुरेश यादव ने बताया कि 18 अक्टूबर को यह ट्रेन रात को 9:45 पर मुंबई के बांद्रा स्टेशन से रवाना होगी। जो रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर होते हुए 19 अक्टूबर को नारनौल शाम 5:18 पर पहुंचेगी। इसी प्रकार यह ट्रेन वापसी में 20 अक्टूबर को रात 12:15 पर हिसार से चलेगी। हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी होते हुए सुबह 3:34 पर नारनौल पहुंचेगी। 3:36 बजे यह मुंबई के बांद्रा स्टेशन के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन नारनौल से नीम का थाना रींगस, जयपुर, कोटा, रतलाम होते हुए जाएगी।
मरीजों, छात्रों, व्यापारियों और सैनिकों को होगा फायदा
यह ट्रेन जयपुर और कोटा होते हुए मुंबई बांद्रा तक जाएगी। जिससे चलते जयपुर जाने वाले मरीजों को तथा कोटा में पढ़ने वाले हजारों स्टूडेंट्स के साथ व्यापारी और सैनिकों को फायदा होगा । सीधी ट्रेन होने के बाद लोगों को अब जयपुर से कोटा जाने के लिए रींगस या अन्य रेलवे स्टेशन पर उतरकर ट्रेन नहीं बदलनी पड़ेगी।
