भिवानी, कानोड़ न्यूज । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री वी.पी. यादव ने बताया कि आज प्रदेशभर में संचालित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी की गणित विषय की पूर्ण विषय/आंशिक अंक सुधार/अतिरिक्त विषय एवं रि-अपीयर की परीक्षा में नकल के कुल 49 मामले दर्ज किये गये।
उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. के उडऩदस्ते द्वारा जिला हिसार एवं संयुक्त सचिव श्री पवन कुमार के उडऩदस्ते द्वारा नारनौल के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, जहाँ परीक्षाएं शांतिपूर्वक चल रही थी।
उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के लिए बोर्ड अध्यक्ष के स्पेशल उडऩदस्तों द्वारा सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला- फतेहाबाद, हिसार, जीन्द, करनाल, नारनौल एट महेन्द्रगढ़, पानीपत, पलवल एवं रोहतक के परीक्षा केंद्रों में नकल के 21 केस पकड़े। इसके अतिरिक्त अन्य उडऩदस्तों द्वारा प्रदेशभर में 28 अनुचित साधन के केस दर्ज किए गए।
उन्होंने आगे बताया कि आज सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय)परीक्षा में 1670 परीक्षार्थी शामिल हुए। ये परीक्षाएं प्रदेशभर में 22 परीक्षा केन्द्रों पर सुव्यवस्थित व शान्तिपूर्वक संचालित हुई।
सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में आज नकल के 49 केस दर्ज : बोर्ड अध्यक्ष
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.
