- आठ जगह पर बनाए गए स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस
नारनौल , विनीत पंसारी । पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2022 के लिए प्रयोग होने वाली ईवीएम व चुनाव सामग्री की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। जिला महेंद्रगढ़ में 8 स्थानों पर इसके लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए मतदान पार्टियों को चुनाव सामग्री देने तथा वापिस लेने के लिए स्थान निर्धारित किया गया है। यहां पर ईवीएम तथा बैलेट बॉक्स की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस 24 घंटे इन आठों स्थान पर तैनात रहेगी।
उन्होंने बताया कि मतदान पार्टियों को प्रचार सामग्री देने व वापिस जमा करवाने के लिए खंड अटेली के लिए पीआर सेंटर भाग-2 नारनौल, खंड सिहमा के लिए राजकीय महिला प्रशिक्षण केंद्र नारनौल, खंड नांगल चौधरी के लिए क्लब हाल नारनौल, खंड निजामपुर के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय नारनौल, खंड सतनाली के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़, खंड नारनौल के लिए राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय नारनौल, खंड महेंद्रगढ़ के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महेंद्रगढ़ व खंड कनीना के लिए राजकीय महाविद्यालय कनीना में सेंटर निर्धारित किए गए हैं।
