सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे तक 10 घंटे बाधित रहेगी सतनाली पावर हाऊस की बिजली

  • पहले पावर हाउस में 5 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर था, जिसकी जगह अब 10 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाया जाएगा

सतनाली मंडी । 132 केवीए पावर हाऊस सतनाली की बिजली रविवार को 10 घंटे बाधित रहेगी। एसडीओ सतनाली जयगोपाल ने बताया कि नई बिछाई जा रही बिजली लाइन पर चल रहे कार्य को लेकर रविवार को सुबह 8 से सायं 6 बजे तक सतनाली पावर हाऊस में आ रही 132 केवीए सप्लाई लाइन एहतियात के तौर पर बाधित रहेगी।

यह जानकारी देते हुए पावर हाऊस इंचार्ज देवेंद्र सिंह धनखड़ ने बताया कि इस दौरान 132 केवीए पावर हाऊस सतनाली एवं इससे संबद्ध 33 केवीए पावर हाऊस बारड़ा, बास सतनाली, श्यामपुरा, नावां एवं सुरेहती जाखल की बिजली भी बाधित रहेगी। इधर, बिजली निगम द्वारा खंड के गांव बारड़ा के 33 केवीए पावर हाउस में दोगुनी क्षमता का ट्रांसफाॅर्मर स्थापित किया जाएगा। पहले पावर हाउस में 5 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर था, जिसकी जगह अब 10 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाया जाएगा।

Leave a Reply