महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । आगामी 30 अक्टूबर को जिला परिषद व पंचायत समिति तथा 2 नवंबर को सरपंच व पंच पद के होने वाले चुनाव के लिए आज संबंधित आरओ ने चुनाव करवाने वाले प्रजाईडिंग ऑफिसर व पोलिंग ऑफिसर को खंड स्तर पर दूसरी ट्रेनिंग दी गई।
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने बताया कि 30 अक्टूबर को जिला परिषद व पंचायत समिति के होने वाले चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां 29 अक्टूबर को राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ से चुनावी सामग्री लेकर रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को चुनाव के बाद राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में ही पोलिंग पार्टियां चुनावी सामग्री जमा करवाएंगी। इसी प्रकार 2 नवंबर को सरपंच व पंच पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां 1 नवंबर को राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ से चुनावी सामग्री लेकर रवाना होंगी तथा 2 नवंबर को चुनाव के बाद पोलिंग पार्टियों को राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में ही चुनावी सामग्री जमा करवानी होंगी।

उन्होंने बताया कि चुनाव सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर सांय 6:00 बजे तक होगा। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि चुनाव के दिन जब भी आपका समय लगे उसी टाइम मतदान करें। मतदान करने के लिए किसी का इंतजार ना करें। उन्होंने बताया कि एक दूसरे का इंतजार करने के कारण मतदान केंद्रों पर भीड़ एकत्रित हो जाती है और इससे पोलिंग पार्टियों को मतदान करवाने में परेशानी होती है।
एसडीएम ने बताया कि अगर चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार का थोड़ा सा भी संशय है तो वह अपने सीनियर से तुरंत बात करें। अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी इस कार्य में लापरवाही करता है तो हरियाणा पंचायती राज अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। खंड स्तर पर 137 बूथ बनाए गए हैं जिनके लिए 151 पोलिंग पार्टियां लगाई गई है। इसमें 10 फीसदी को रिजर्व में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि पंच को छोड़कर बाकी सभी चुनाव ईवीएम के जरिए होंगे। सरपंच तथा पंच के चुनाव में मतों की गणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र पर ही होगी।
इस मौके पर नायब तहसीलदार दयाचंद, बीडीपीओ निशा तंवर, चुनाव कानूनगो रामफल, राजेश झाड़ली, सेक्टर सुपरवाइजर, ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पोलिंग पार्टियां मौजूद रही।