महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ के गांव खातोदड़ा में सरपंच उम्मीदवार हरपाल उर्फ बबली की मौत के बाद गांव देवराली और खातोदड़ा के लोगों ने हरपाल के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पंचायत चुनावों का बहिष्कार कर दिया है। मंगलवार को ही प्रशासन की ओर से चुनावी पोलिंग पार्टी को गांव में भेज दिया गया था। मंगलवार देर शाम एक ही ग्राम पंचायत में शामिल गांव देवराली व खातादेड़ा के ग्रामीणों ने हरपाल के परिवार को न्याय नहीं मिलने तक किसी भी चुनावी प्रक्रिया में भाग न लेने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया।
बुधवार को बूथ नंबर 66 पर 1044 व 67 पर 719 पर चुनावी पार्टी मतदाताओं का इंतजार करती रही। सुबह छह बजे मॉक पोल करने के बाद चुनावी पार्टी द्वारा मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। पार्टी द्वारा ग्रामीणों से एजेंट बनने की भी अपील की गई थी लेकिन कोई भी एजेंट बनने के लिए नहीं आया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हरपाल के परिवार को न्याय नहीं मिलेगा वह किसी भी प्रकार की चुनावी प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे।
शनिवार को घर से लापता हरपाल का सोमवार को मिला था शव
गांव खातोदड़ा निवासी सरपंच पद का उम्मीदवार हरपाल उर्फ बबली गत शनिवार सुबह आठ बजे घर से बाजार जाने की बात कहते हुए निकला था। इसके बाद सोमवार को अटेली के तोबड़ा गांव के नजदीक रेलवे ट्रैक पर हरपाल का शव मिला था। जीआरपी व पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर नारनौल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। वहीं मामले की जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद दोपहर को पुलिस व जीआरपी के आला अधिकारियों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने हरपाल के शव का शाम चार बजे अंतिम संस्कार किया था।