फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम से गैरहाजिर मिले सभी बीएलओ के खिलाफ एसडीएम ने कार्रवाई के लिए लिखा

  • अब आगामी 3 व 4 दिसम्बर को जिला के सभी मतदान केंद्रों पर लगेंगे विशेष शिविर 
  • टोल फ्री नंबर 1950 पर ले सकते हैं जानकारी

नारनौल , विनीत पंसारी । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में लगाए गए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की चेकिंग के दौरान आज एसडीएम मनोज कुमार को कई बीएलओ गैरहाजिर मिले। एसडीएम ने इन सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा है।

गौरतलब है कि जिला में फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इस विशेष अभियान के तहत आगामी 8 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। कोई भी नागरिक फोटोयुक्त मतदाता सूची के संबंध में अपने दावे व आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस कार्य के लिए 19 व 20 नवम्बर एवं आगामी 3 व 4 दिसम्बर शनिवार एवं रविवार को विशेष अभियान के तहत जिला के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। 

इसी कड़ी में आज एसडीएम मनोज कुमार ने विभिन्न बूथों का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान वन विभाग में बूथ नंबर 73, 74 के अलावा कई बूथों पर बीएलओ गैरहाजिर मिले। उन्होंने बताया कि जीएमडीआईसी व बाल भवन, पॉलिटेक्निक कालेज, मॉडल संस्कृति स्कूल के बूथ नंबर 100 तथा पुरानी सराय स्थित माता मसानी के बूथों पर भी बीएलओ गैरहाजिर मिले। इन सभी गैरहाजिर बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सम्बन्धित विभाग के साथ-साथ चुनाव आयोग को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है।

 उन्होंने बताया कि 3 व 4 दिसम्बर शनिवार एवं रविवार को भी सुबह 9 से  सांय 5 बजे तक अपने बूथों पर रहकर वोट बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उस दौरान भी विशेष चेकिंग की जाएगी। अगर कोई गैरहाजिर मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान के तहत जिला के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर वोट बनाने का कार्य करेंगे। इस अभियान से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय नारनौल के टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

एसडीएम बताया कि 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष के होने वाले पात्र नागरिक अपना वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6 भरकर आवश्यक दस्तावेज लगाकर दे सकता है। जिनका वोट हटाया जाना है उसके लिए फार्म नंबर 7 भरकर देगा। इसके अलावा शुद्धि के लिए फार्म नंबर 8 भरकर अपने क्षेत्र के बीएलओ के पास जमा करवा सकता है। निर्धारित तिथि तक आने वाले दावे एवं आपत्तियों का निपटारा 26 दिसंबर 2022 को करके 5 जनवरी 2023 को अंतिम फोटो युक्त मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

एसडीएम ने बताया कि इस कार्य के लिए सभागार भवन में बीएलओ को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। ऐसे में सभी बीएलओ को अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करनी चाहिए।

Leave a Reply