- माप तोल विभाग का कार्यालय टीम को मिला बंद
नारनौल । नारनौल में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने बुधवार सवा 9 बजे नगर परिषद व माप तोल विभाग कार्यालय में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने नगर परिषद में हाजिरी रजिस्टर चेक किया। जिसमें नगर परिषद की ईओ, एक्शन व बीआई गैरहाजिर मिले। इसके अलावा 15 अन्य कर्मचारी भी गैरहाजिर पाए गए। इसके बाद टीम माप तोल विभाग के कार्यालय में पहुंची। जहां पर टीम को ताला लगा हुआ मिला। टीम ने दोनों विभागों की रिपोर्ट बना उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
लगातार मिल रही लोगों की शिकायत पर कार्रवाई
शहर के नगर परिषद में अधिकारियों को लेट आने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इसके अलावा माप तोल विभाग में भी अधिकारी व कर्मचारी नहीं मिलने की शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों पर सीएम फ्लाइंग पहले बुधवार सुबह करीब सवा 9 बजे नगर परिषद कार्यालय पहुंची। सीएम फ्लाइंग की टीम में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी से निरीक्षक सूबे सिंह, उप निरीक्षक सत्येंद्र, सहायक उप निरीक्षक कर्मपाल, मुख्य सिपाही अजय कुमार और मुख्य सिपाही सुनील कुमार शामिल थे।
टीम ने पहुंचते ही नगर परिषद का हाजिरी रजिस्टर लिया और उसको चेक किया। इस दौरान कुल 38 कर्मचारियों में से आधे कर्मचारी व अधिकारी गैरहाजिर मिले। अधिकारियों में नगर परिषद की सुमन लता, एक्शन अंकित शर्मा, व बीआई विकास शर्मा के अलावा 15 अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी गैरहाजिर मिले।

माप तोल विभाग का कार्यालय टीम को मिला बंद
माप तोल विभाग के लगा हुआ मिला ताला
इसके बाद सीएम फ्लाइंग करीब पौने 10 बजे मोहल्ला पुरानी सराय स्थित एक निजी मकान में किराए पर लेकर चल रहे माप तोल विभाग के कार्यालय पहुंची। टीम जब वहां पर पहुंची तो कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। इस पर टीम ने वहां के अधिकारियों व कर्मचारियों से बात की तो किसी ने भी टीम को संतोषजनक जवाब नहीं दिया।