महेंद्रगढ़ । क्षेत्र में सर्दी के मौसम में पानी के लिए परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। खुबडू हैड से नहर में पानी छोड़ दिया गया है। गुरुवार रात को नहर में पानी आ जाएगा, जो लगातार 15 दिनों तक चलेगा। नहर में अब निर्धारित समय पर पानी आते ही 10 दिसंबर से पानी सप्लाई भी रेगुलर होने की उम्मीद बन गई है।
बता दें कि राजस्थान से स्टे पूरे महेंद्रगढ़ जिले में भूमिगत जल स्तर लगातार गिर रहा है। यहां अधिकांश जगह पर पानी सप्लाई अब लगभग पूरी तरह से नहरी पानी पर आधारित हो गई है। महेंद्रगढ़ शहर की पानी सप्लाई भी नहरी पानी पर निर्भर है।
इसके लिए पास के गांव देवास में जलघर स्थापित किया हुआ है जहां पर नहरी पानी स्टोरेज के लिए 4 बड़े टैंक बनाए हुए हैं। पानी स्टोरेज होने के बाद पानी को शुद्ध करके इसे सप्लाई के लिए बनाए गए बूस्टरों पर भेजा जाता है। देवास जलघर के टैंकों को एक बार पूरा भरने के बाद शहर में लगातार 15 दिनों तक पानी की सप्लाई हो जाती है।
सर्दी में नहर में पानी आने का शेड्यूल 15 से 24 दिन करने से जनस्वास्थ्य विभाग को भी नहर आने के अंतिम दिनों में पानी की कटौती शुरू करनी पड़ती है ताकि नहर में पानी आने में कोई विपदा पड़ जाए तो कटौती किए हुए पानी की सप्लाई दी जा सके। इस बार भी ऐसा ही हुआ है।
विभाग ने करीब एक पखवाड़े से ही पानी सप्लाई के लिए अल्टरनेट सिस्टम अपना लिया। इस सिस्टम से एक दिन का पानी दो दिन काम आ गया। सर्दी का मौसम होने के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी भी नहीं हुई। जनस्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 10 तक नहर नहीं आती है तो उन्हें दो दिन का अल्टरनेट सिस्टम अपनाना पड़ेगा परंतु सिंचाई विभाग के जेई जितेन्द्र यादव ने बताया कि खुबडू हैड से रात को पानी चल चुका है तो गुरुवार रात तक महेंद्रगढ़ पहुंचने की उम्मीद है। सबसे पहले जलघरों के पानी के टैंक ही भरवाएं जाएंगे ताकि पानी की सप्लाई बाधित न हो।