एचटेट परीक्षा-2022 का परिणाम घोषित

भिवानी, कानोड़ न्यूज । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 03 व 04 दिसम्बर, 2022 को संचालित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022  लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया हैं, जोकि बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज सायं से उपलब्ध है। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 15.83 प्रतिशत,  लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 16.46 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 09.85 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।


बोर्ड मुख्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने आज यहाँ बताया कि इस परीक्षा में कुल 2,61,389 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 1,88,083 महिलाएं, 73,301 पुरूष व 05 ट्रांसजेंडर शामिल है।


विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने बताया कि  लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 50,549 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 14,482 पुरूषों में से 2,614 एवं 36,066 महिलाओं में से 5,389 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 18.05 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.94 प्रतिशत रहा।


उन्होंने आगेे बताया कि लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 1,27,969 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 35,491 पुरूषों में से 7,394  एवं 92,475 महिलाओं में से 13,668 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 20.83 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.78 प्रतिशत रहा।


उन्होंने बताया कि इसके अलावा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 82,871 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 23,328 पुरूषों में से 2,403 एवं 59,542 महिलाओं में से 5,759 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 10.30 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 9.67 प्रतिशत रहा।


उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी ओ.एम.आर. शीट निर्धारित शुल्क के साथ 21 दिसम्बर, 2022 से बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि एचटेट तीनों लेवल की परीक्षा की संशोधित/फाईनल उत्तरकुंजी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, जिन अभ्यर्थियों की आपतियां सही पाई गई है उन सभी की फीस शीघ्र ही वापिस कर दी जाएगी।


उन्होंने कहा कि परिणाम को अपलोड करने या किसी अन्य प्रकार की तकनीकी त्रुटि होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापिस लेने का पूर्ण अधिकार होगा।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!