महेंद्रगढ़ । उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल ने रेवाड़ी-सादलपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए टेंडर ओपन हो चुका है। इसके अलावा अप्रैल माह में इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने की उम्मीद है।
बता दें कि वर्ष 2015 में रेलवे विभाग ने अपने बजट में रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रेलवे लाईन का दोहरीकरण करने की घोषणा की थी। उस समय रेलवे विभाग का अलग बजट होता था। कुछ समय बाद रेलवे विभाग रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ की बजाय सादलपुर तक इस रेलवे लाइन का दोहरीकरण करने का निर्णय लिया था, लेकिन बीकानेर मंडल के अधिकारियों ने इस मार्ग पर लोड कम होने की बात कहकर रेवाड़ी-सादलपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। लेकिन फिर से इस लाइन के दोहरीकरण की प्रक्रिया तेज हो चुकी हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए टेंडर ओपन कर दिया है। रेवाड़ी-सादलपुर रेलवे लाईन के डबल होने के बाद यात्रियों को काफी फायदा होगा। इसके साथ यात्रियों के समय की भी काफी बचत होगी।
टेंडर के लिए जमा करानी 23 करोड़ सिक्योरिटी
रेवाड़ी से सादलपुर तक करीब 142 किलोमीटर की रेलवे लाइन के दोहरीकरण में करीब 375 करोड़ की लागत आएगी। इसके लेकर उत्तर रेलवे पश्चिम रेलवे विभाग ने टेंडर ओपन कर दिया हैं। टेंडर लेने वाली कंपनी को सिक्योरिटी के तौर में करीब 23 करोड़ की राशि जमा करानी होगी। इसके अलावा टेंडर लेने कंपनी को 30 जून तक डीपीआर तैयार करके जमा करना होगा। डीपीआर में कंपनी को एफएलएस (अंतिम स्थान निर्धारण सर्वे), भू तकनीकी का अध्ययन करना, डिजाइन प्रारूप, डाइंग, डीपीआर (विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तथा प्रारभिंक गतिविधियों को रिपोर्ट तैयार करके 30 जून 2023 तक जमा करानी होगी।
यात्रियों को मिलेगा काफी फायदा
वर्तमान में रेवाड़ी-सादलपुर रेलवे लाइन सिंगल हैं। इस मार्ग पर मालगाडि़यों व अन्य गाडि़यों का दवाब बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा रेवाड़ी से सादलपुर के बीच मालगाडि़यों व अन्य ट्रेनों की स्टेशन पर क्रॉसिंग कराई जाती है। सुपरफास्ट व एक्सप्रेस गाड़ियों को निकालने के लिए पैसेजर गाड़ियों को काफी देर तक स्टेशन पर खड़ा रखा जाता हैं। इससे रेल सफर करने वाले यात्रियों का काफी समय समय खराब होता है तथा कई बार लंबी दूरियों की गाड़ियों भी छूट जाती हैं। रेवाड़ी-सादलपुर रेलवे लाईन का दोहरीकरण होने के बाद सुपरफास्ट व एक्सप्रेस गाड़ियों का निकालने के लिए पैसेंजर गाड़ी का स्टेशन पर ठहराव नहीं करने पड़ेगा। इसके अलावा यात्रियों के समय की भी काफी बचत होगी।
टेंडर के लिए आवेदन आमंत्रित
बीकानेर मंडल के सीनियर डीसीएम अनिल रैना ने बताया कि रेवाड़ी-सादलपुर के रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए 16 दिसंबर से टेंडर ओपन कर दिया हैं। टेंडर लेने के लिए 23 करोड़ की सिक्योरिटी राशि जमा करानी होगी तथा 30 जून 2023 तक डीपीआर तैयार करके विभाग को देना होगा।