पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने नारियल फोड़कर किया माजरा रेलवे फाटक से माजरा चुंगी तक बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । नपा प्रधान रमेश सैनी की अध्यक्षता में नगरपालिका प्रशासन के द्वारा आज माजरा रेलवे फाटक से माजरा चुंगी तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया । जिसका शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के द्वारा नारियल फोड़कर किया गया और लोगों ने लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की ।

प्रो. रामबिलास शर्मा ने बताया कि अब वह समय नजदीक आ गया है और अब नपा प्रशासन के द्वारा अधूरे पड़े इस सड़क निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस सड़क निर्माण में बढ़िया से बढ़िया क्वालिटी की सामग्री लगाकर इसे मजबूत बनाई जाएगी जिससे कि आने जाने वाले राहगीरों को सुविधा मिल सके ।

नपा प्रधान रमेश सैनी ने बताया कि यह सड़क कुल 500 मीटर लंबी तथा 13.71मीटर चौड़ी होगी । इस रोड़ की अनुमानित लागत लगभग 1.16 करोड़ है तथा समय सीमा 6 महीने रहेगी ।

इस अवसर पर नपा प्रधान रमेश सैनी, उप प्रधान मंजू कौशिक, सचिव प्रदीप कुमार, पालिका अभियंता M.E. राजेश कुमार कौशिक , कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार J.E. प्रवक्ता अमरसिंह सोनी एवं समस्त नपा पार्षद भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!