सुशासन दिवस पर वितरित होंगे चिरायु कार्ड

  • चिरायु हरियाणा कार्ड बनाने में जिला महेंद्रगढ़ पहले स्थान पर

महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के तहत चिरायु हरियाणा योजना के लाभार्थियों के लिए होने वाले कार्ड वितरण कार्यक्रम के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने राज्य के उपायुक्तों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर जिला स्तर, खंड स्तर व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर चिरायु हरियाणा योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे पंचकूला से होगा। 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री मन की बात करेंगे। इसके बाद 11.30 बजे चिरायु हरियाणा योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए यूट्यूब का लिंक डाल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगभग 60 प्रतिशत के साथ आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा कार्ड बनाने में जिला महेंद्रगढ़ पहले स्थान पर है। 31 दिसंबर तक 100 प्रतिशत कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से लाभार्थी परिवार 1 वर्ष में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज ले सकता है।

श्री आभीर ने बताया कि जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है उन सभी के परिवार पहचान पत्र के माध्यम से डिजिटल पीले राशन कार्ड बनाए जाएंगे। 

इस अवसर पर नगराधीश डा. मंगलसेन, सिविल सर्जन डा. धर्मेश कुमार सैनी, आयुष्मान भारत योजना की जिला नोडल अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार,  योजना के जिला सूचना प्रबंधक उमेश सैनी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply