- अमृत भारत स्टेशन स्कीम में शामिल किया गया महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन
- स्टेशनों पर यात्रियाें काे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर लोगों से मांगे सुझाव
महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज । उत्तर-पश्चिम बीकानेर मंडल के अंतर्गत आने वाले 15 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन स्कीम में शामिल किया गया है जिनमें महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन भी शामिल है। चयनित स्टेशनों पर यात्रियाें काे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी इसके लिए रेलवे के अधिकारियाें ने जनसंपर्क अभियान शुरू किया हुआ है।
ये विचार शुक्रवार को बीकानेर मंडल के सीपीएम पवन कुमार व सीनियर डीसीएम अनिल रैना ने महेंद्रगढ़ का निरीक्षण करने के बाद वहां उपस्थित रेल यात्रियाें व सामाजिक संगठनाें के प्रतिनिधियाें के समक्ष व्यक्त किए।
इस दौरान शहर व क्षेत्र के अनेक संगठनों ने स्टेशन पर सुविधाएं उपलब्ध करवाने, नई गाड़ियों चलवाने, गाड़ियों के फेरे बढ़वाने, स्टेशन पर गाड़ियों के ठहराव की मांगों को लेकर अलग-अलग ज्ञापन भी सौंपे। रेलवे अधिकारियों ने मीडिया के सामने तत्परता से यात्रियों के हित में कार्रवाई का आश्वासन दिया।
शुक्रवार स्पेशल वाहन से दोपहर करीब 12.25 बजे रेलवे सीपीएम पवन कुमार व सीनियर डीसीएम अनिल रैना अपनी टीम के साथ महेंद्रगढ़ स्टेशन पर पहुंचे। करीब 35 मिनट में सबसे पहले उन्होंने स्टेशन पर बनाए हुए ओवर ब्रिज के ऊपर जाकर निरीक्षण किया। इसके बाद स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
स्टेशन के मुख्य प्रवेशद्वार पर पहुंचकर वहां खाली जगह के बारे में जानकारी ली तथा स्टेशन की पार्किंग सुविधा के बारे में जाना। उन्होंने स्टेशन पर बने वेटिंग रूम में वहां उपस्थितजनों से वार्तालाप करते हुए अमृत भारत स्टेशन स्कीम के बारे में बताया तथा उनके सुझाव आमंत्रित किए।
इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने स्टेशन व गाड़ियों की सुविधाओं के संबंध में ज्ञापन सौंपे। प्रदेश से महेंद्रगढ़, कोसली, चरखीदादरी, भिवानी, डबावाली, सिरसा, हिसार तथा राजस्थान से श्रीगंगानगर, लालगढ़, सुरतगढ़, हनुमानगढ़, गोगामेड़ी, सादलपुर, चुरू, रतनगढ़ को अमृत भारत स्टेशन स्कीम में शामिल किया गया है।
रेलवे की गठित समिति चयनित स्टेशनों का दौरा कर अपनी रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रेषित करेंगी। इस मौके पर कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन कंवर सिंह, पूर्व सरपंच रविन्द्र गागड़वास, विनोद पाली, संजय रिवासा, राधेश्याम, इन्द्र, नगर पार्षद प्रतिनिधि आसी सोनी, रोशन सैनी, अमर सिंह सोनी, सुरेश वर्मा, राजेन्द्र, भारत भूषण दादरीवाले, राजेश अग्रवाल, संजय सैनी, नीरज सैनी, मनोहरलाल, रामकुमार, मनोज, सतबीर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
सीपीएम व सीनियर डीसीएम के समक्ष इन्होंने रखीं मांगे
इस दौरान रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा ने महेंद्रगढ़ स्टेशन को आदर्श स्टेशन की सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा नई गाड़ियां चलाने, विस्तार करवाने तथा चल रही गाड़ियों के ठहराव व समय परिवर्तन सहित अन्य मांगों का लिखा ज्ञापन सौंपा।
उधर, नगरपालिका चेयरमैन रमेश सैनी ने भी केन्द्रीय विश्वविद्यालय व शिक्षा का हब बने महेंद्रगढ़ में नहीं रूकने वाली तीनों गाड़ियों के ठहराव की मांग रखी। सांसद प्रतिनिधि ललित तंवर एडवोकेट ने सांसद चौधरी धर्मवीर द्वारा लिखे गए पत्र जिसमें गाड़ी संख्या 09603-04 जो जयपुर से चलकर लुहारू पहुंचकर यहां करीब 20 घंटे खड़ी रहती है, का विस्तार रेवाड़ी-दिल्ली तक करने की मांगे थी, सौंपा।
महेंद्रगढ़ व्यापार मंडल के प्रधान सुरेन्द्र बंटी ने महेंद्रगढ़ से होते हुए दिल्ली के लिए दिन के समय गाड़ियां बढ़ाने व समय सारणी में यात्रियों की सुविधा अनुसार बदलाव सहित अन्य मांगों का लिखा ज्ञापन सौंपा। जनशक्ति जनहित विकास संस्था ने स्टेशन पर एटीवीएम की सुविधा पुन: शुरू करवाने व साफ-सफाई की मांगे रखीं, गांव सीगड़ा और बुचावास की ग्राम पंचायतों ने भी ज्ञापन देते हुए बुचावास स्टेशन को ऊंचा उठाने व अंडरपास बनवाने की मांगे रखी।
क्या है अमृत भारत स्टेशन स्कीम याेजना
भारतीय रेलवे की अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने की एक अच्छी योजना है। इस योजना में दूरगामी दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों के विकास की नई परिकल्पना की गई है। इस योजना के तहत नई सुविधाओं के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं को भी उन्नत किया जाना है।
रेल मंत्रालय ने आने वाले वर्ष में एक हजार से अधिक स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई योजना विकसित की है। यह योजना रेल मंत्रालय के स्टेशन पुर्विकास अभियान और अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा होगी। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों का मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान को क्रियान्वयन करना है।