नपा ने अपने बरामदों को खाली कराने के लिए डीसी से ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स मांगा

  • नगरपालिका की शहर में शॉपिंग कॉम्पलेक्स सहित अन्य स्थानों पर सैंकड़ों दुकानें

महेंद्रगढ़ । नगरपालिका द्वारा कॉम्पलेक्स में दुकानों के आगे बने बरामदों को खाली करवाने को लेकर दिया गया समय समाप्त हो चुका है। अब पालिका ने अतिक्रमण व कब्जा धारियों से निपटने को लेकर डीसी जेके आभीर को पत्र लिखकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स की मांग की है ताकि बिना किसी बाधा के जनहित में पालिका अपने बरामदों को खाली करवा सके।

नगरपालिका की शहर में शॉपिंग कॉम्पलेक्स सहित अन्य स्थानों पर सैंकड़ों दुकानें हैं। इन दुकानों के आगे पालिका ने आमजन व व्यापारियों की सुविधा के लिए बरामदें बनवाए हुए हैं। वर्षों तक पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते पालिका के बरामदों को लोगों ने स्थाई व अस्थाई कब्जा कर रोक लिया है तथा बरामदे से आगे भी बाहर रोड तक लोग अपना सामान रखते नजर आते हैं जो आवागमन में बाधा उत्पन्न करते हैं। अतिक्रमण के कारण बन रही जाम की समस्याओं को लेकर नगरपालिका में लोगों की शिकायतें पहुंचती रही हैं।

Leave a Reply