महेंद्रगढ़ । श्री सुण्डाराम ट्रस्ट के प्रधान संदीप मालड़ा ने प्रेस के नाम जारी अपने बयान में कहा है कि सरसों की फसल में पाला पड़ने से जो नुकसान हुआ, उसकी संयुक्त टीमें बनाकर गिरदावरी करवाई जाए। मालड़ा ने ये भी मांग की है कि पिछले 3-4 सालों से स्पेशल गिरदावरी तो हो रही है, पर नुकसान कम दिखा दिया जाता है। ऐसा भी संभव है कि गिरदावरी वाली टीमें या तो खेतों में गई ही नहीं और अगर गई भी तो बस खानापूर्ति करने के लिए एक या दो खेतों में ही नुकसान देखकर वापस आ गई।
ऐसे में वे मांग करते हैं कि जिस दिन गिरदावरी वाली टीम गांव में जाएगी। उससे कम से कम दो दिन पहले सरपंच को सूचित किया जाए। गिरदावरी पर 8-10 किसानों के मोबाइल नंबर सहित हस्ताक्षर भी करवाए जाएं। सरपंच से भी तस्दीक करवाया जाए कि गिरदावरी की टीम गांव में आई थी और नुकसान का जायजा ठीक ढंग से लेकर गई है। संदीप मालडा ने कहा कि अगर सरपंच को पूर्व सूचना होगी तो पूरे गांव को सूचित किया जा सकेगा तथा नुकसान की गिरदावरी भी सही ढंग से हो पाएगी। मालड़ा ने कहा कि वे इस बारे कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री को ई-मेल के माध्यम से तथा पत्र भी लिखेंगे साथ ही उपायुक्त से भी दूरभाष पर बात करेंगे।