महेंद्रगढ़ में PWD बूस्टिंग स्टेशन में चोरी

महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज | महेंद्रगढ़ में PWD विभाग के बूस्टिंग स्टेशन नंबर 6 से केबल और पाइप चोरी हो गए। विभाग के एक्सईएन ने इसकी शिकायत पुलिस को दी हे। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा कौशल विकास निगम के माध्यम से लगे कर्मचारी राहुल ने बताया कि वह गुरुवार सुबह बूस्टिंग स्टेशन नंबर 6 जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी पर ड्यूटी करने के लिए आया था। वहां स्टेशन के गेट का ताला टूटा हुआ था। वहां से 200 फुट केबल व 20 फुट पाइप गायब थी।

जिसके बाद उसने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी। शहर थाना पुलिस ने अधिकारी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!