देवीलाल कॉलोनी के निवासियों ने प्रधान रमेश सैनी को सौंपा ज्ञापन

महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । स्थानीय महायचान मौहल्ले के नजदीक स्थित देवीलाल कॉलोनी के निवासियों ने महेंद्रगढ़ के नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी कॉलोनी की समस्याओं से अवगत करवाया ।

कालोनिवासियो ने गलियों में सीवर डलवाने , सड़कें बनवाने और खराब पड़ी हुई स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने के बारे में इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से लिखा गया । नपा प्रधान रमेश सैनी ने भी उन्हें आश्वासन देते हुए बताया कि फिलहाल नगरपालिका में बजट नहीं है और नया बजट आते ही इस प्रकार की सभी समस्याओं का जल्द ही निवारण किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रोफेसर कर्मवीर श्योराण प्रधान, डॉ अशोक धंधिवाल, प्रिंसिपल वीरसिंह, लेक्चरर कमल यादव, प्रोफेसर रामप्रताप, प्रोफेसर सचिन भूरा , एलआईसी मैनेजर रघुवीर श्योराण, मैनेजर अनिल कुमार , मुकेश एडवोकेट , विनोद श्योराण, सूबेदार ओमप्रकाश, अनिल लांबा फौजी, मास्टर जिलेसिंह, मास्टर रणबीरसिंह, राजदीप फौजी, मास्टर वीरेंद्र सिंह , सुनील लांबा, संदीप सांगवान, राजेश पीटीआई एवं मास्टर प्रेम सहित कॉलोनी के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे‌।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!