डीसी मोनिका गुप्ता ने महेंद्रगढ़ में कैंप कार्यालय में सुनी 46 नागरिकों की शिकायतें

  • परिवार पहचान पत्र को लेकर 28 से 30 अप्रैल तक लगेंगे विशेष कैंप
  • सभी अधिकारियों को अगले सप्ताह शिकायतों की कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

महेंद्रगढ़, विनित पंसारी । हरियाणा में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता अब परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑटोमेटेड मोड पर है। लाभार्थी की आयु 60 वर्ष होते ही कार्यालय के कर्मचारी खुद लाभार्थी से संपर्क करेंगे। अगर किसी के परिवार पहचान पत्र में कोई ग़लती है तो उसका भी समाधान किया जा रहा है। सरकार की ओर से आगामी 28 से 30 अप्रैल तक सभी गांवों तथा शहरों में कैंप लगाकर आय को छोड़कर परिवार पहचान पत्र में सभी प्रकार की त्रुटियां ठीक की जाएगी।  यह बात उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज महेंद्रगढ़ में अपने कैंप कार्यालय के दौरान परिवार पहचान पत्र पर बोलते हुए कही।

डीसी ने कहा कि इन तीन दिवसीय कैंप में इनकम को छोड़कर बाकी सभी प्रकार की त्रुटियां ठीक की जाएंगी। इस संबंध में लाभार्थी के पास पहले ही मुख्यालय की ओर से एसएमएस भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे परिवार पहचान पत्र के संबंध में हुई त्रुटियां को इन कैंप में जाकर ठीक करवा लें।

उन्होंने ग्राम पंचायत आनावास के सफाई कर्मचारी से संबंधित शिकायत के संबंध में बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे सफाई कर्मचारी को नोटिस देकर आगे की कार्रवाई करें। अगर सफाई कर्मचारी काम नहीं करता है तो उसे हटाया जा सकता है।

आज कैंप कार्यालय में नागरिकों ने 46 शिकायतें उपायुक्त के सामने रखी। इनमें से अधिकतर का मोके  पर ही समाधान किया। डीसी ने अधिकारियों को  निर्देश दिए कि अगले सप्ताह सभी शिकायतों की कार्रवाई रिपोर्ट उनके सामने प्रस्तुत की जाए।

इस दौरान एसडीएम हर्षित कुमार के अलावा सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!