- एडीसी ने अधिकारियों को अमृत सरोवर से संबंधित कार्यों को 20 जून से पहले पूर्ण करने के दिए निर्देश
महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया की अध्यक्षता में आज जिला नगर आयुक्त कार्यालय में जिले के अमृत सरोवर जलाशयों के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
एडीसी ने मनरेगा एवं पंचायती राज के तहत आने वाले 99 जलाशयों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारी को अमृत सरोवर से संबंधित कार्यों को 20 जून से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जो अधिकारी लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर सीएमजीजीए दिवाकर कुमार ने भी सभी संबंधित अधिकारियों से इस कार्य में प्रगति लाने के लिए आग्रह किया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव डीआरडीए से गोविंदराम शर्मा, पंचायती राज विभाग से एसडीओ, जेई व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।