26 से 6 मई तक विभिन्न स्थानों पर होगा कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन 

  • एजिंग विद डिग्निटी कैंपेन फॉर सीनियर सिटिजन्स” (2022) नामक अभियान

महेंद्रगढ़ , विनित पंसारी । हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रजनीश बंसल के मार्गदर्शन में एजिंग विद डिग्निटी कैंपेन फॉर सीनियर सिटिजन्स” (2022) नामक अभियान के तहत 26 अप्रैल से 6 मई तक विभिन्न स्थानों पर कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजलि जैन ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले बुनियादी अधिकारों और लाभों की रूपरेखा तैयार करने और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सभी स्तरों पर कानूनी सहायता और प्रतिनिधित्व को मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर 26 अप्रैल से 6 मई तक कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को गांव बड़कोदा में, 27 को सेवा सीनियर सिटीजन होम नांगल चौधरी, 28 को कुक्सी व 29 अप्रैल को मिश्री देवी ओल्ड एज होम नारनौल में जागरूकता कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 1 मई को गांव गोद में, 2 को धरसुं, 3 को पायगा, 4 को डालनवास, 5 को खातोदड़ा व 6 मई को गांव नांगल सिरोही में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन कानूनी जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता अनिल कुमार मलिक कानूनी जानकारी देंगे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!