नारनौल, विनीत पंसारी। आगामी 7 मई को गहली में होने वाले जनसम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को अटेली विधानसभा के गांव रातां पहुंचे और समारोह को भव्य सफल बनाने की रणनीति बनाई।
यह जानकारी देते हुए जन सम्मान समारोह के आयोजक एवं जजपा के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि इस मौके पर जजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट तेजप्रकाश यादव ने हलका प्रधान बेद राता के फार्म हाउस पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली तथा उन्हें जनसम्मान समारोह को भव्य सफल बनाने के लिए जी-जान लगाकर कार्य करने का आग्रह किया।
इस मीटिंग में जिला पार्षद मुन्नीपाल, मोहलड़ा के सरपंच होशियार सिंह, रविंद्र बेवल, इंद्रपाल बोचडिय़ा, विनोद बोहरा, सहीराम, कंवर सिंह पंच, लीलाराम तिगरा, थावर सिंह, भंवर सिंह, सीताराम पंच, धर्मचंद पंच व कंवर सिंह पंच मोहलड़ा आदि मौजूद थे।
जजपा जिलाध्यक्ष तेजप्रकाश ने कहा कि सात मई को गहली गांव में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला आएंगे और हम सबको मिलकर इस समारोह को भव्य सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार में प्रदेश में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है तथा जनकल्याण की अनेक योजनाएं धरातल पर लागू कर लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला युवाओं की ही नहीं, बड़े-बुजुर्गों की भी पहली पसंद बने हुए हैं। उनकी कार्यप्रणाली से प्रदेश के सभी छत्तीस बिरादरी के लोगों के हित में काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जजपा ने चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए कमेरे वर्ग सहित सभी लोगों को साथ-साथ लेकर चलने का कार्य किया है और उनकी नीतियों से सभी वर्गों के लोग खुश हैं। उन्होंने कहा कि अब सात मई को जन सम्मान समारोह में भारी भीड़ जुटाकर इसे सफल बनाना है।
इस मौके पर अटेली हलका अध्यक्ष बेदू राता ने जजपा नेताओं को आश्वासन दिया कि जनसम्मान समारोह में अटेली विधानसभा में भारी संख्या में युवाओं, बुजुर्गों एवं महिलाओं के साथ भाग लेंगे। इसके पश्चात जजपा नेताओं ने अटेली के मनोनीत पार्षद डा. राजकुमार के मायावती अस्पताल पहुंचे तथा उन्हें भी जनसम्मान समारोह का न्यौता दिया। इस मौके पर प्रदेश सचिव अशोक सैनी, युवा प्रदेश महासचिव नवीन राव एवं दीपक यादव आदि मौजूद थे।