महामहिम राज्यपाल द्वारा सूरज कॉलेज के मेधावी विद्यार्थी गोल्ड मेडल से सम्मानित

महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । इंदिरा गांधी युनिवर्सिटी मीरपूर द्वारा दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें युनिवर्सिटी स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को हरियाणा प्रदेश के महामहिम राज्यपाल ‘श्री बंडारू दत्तात्रेय‘ द्वारा गोल्ड मेडल से से सम्मानित किया जिसके तहत स्तानक एवं स्नाकोत्तर स्तर पर विभिन्न संकायों में सूरज कॉलेज के 9 विद्यार्थी सम्मानित किए गए ।

जिसमें एमएससी रसायन शास्त्र में रिचा आर्या पुत्री बलराज आर्या वासी पोता एवं दिपिका पुत्री अनिल कुमार वासी सेहलंग, एमएससी भौतिक शास्त्र में श्रूति आर्या पुत्री बलराज आर्या वासी पोता एवं दीपाली पुत्री ओमप्रकाश, वासी महेन्द्रगढ़, एमए अर्थशास्त्र में राकेश पुत्र कैलाश चंद, महेन्द्रगढ़, एम. टेक. मैकेनिकल में प्रिती कुमारी पुत्री सुरेश कुमार वासी बेरी, बी.एस.सी मेडिकल में हेमलता पुत्री महेंद्र सिंह वासी मसीत, बी.एस.सी नॉन मेडिकल में पूजा पुत्री रमेश कुमार वासी दुधवा तथा बीएड़ एजुकेशन में नेहा पुत्र झांगीराम, रेवाड़ी ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर कॉलेज, अभिभावक एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।

कॉलेज के निदेशक संदीप प्रसाद ने सभी गोल्ड़ मेडल हासिल करने वाले विद्यार्थियों, शिक्षको, अभिभावकों को बधाई दी एवं इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सूरज कॉलेज क्षेत्र में अच्छी शिक्षा एवं अनुशासन के लिए जाना जाता है । विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय उनके कठिन परिश्रम एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थियों ने हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहराया है। 

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!