नारनौल, कानोड़ न्यूज । रेवाड़ी रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नारनौल शाखा से पैसे निकलवाने आए एक पूर्व सैनिक की जेब से दो महिलाएं ने 50 हजार रुपये निकाल ले गई। इस बारे में पूर्व सैनिक ने महावीर चौकी पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बसीरपुर निवासी दलीप सिंह ने बताया कि उसका पेंशन खाता रेवाड़ी रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है। 23 मार्च को कुआं पूजन होने के कारण उसने 3 मार्च को दो लाख रुपये निकाले। उसे 100, 50 व 20 की जरुरत होने के कारण वह 50 हजार रुपये लेकर 15 मार्च को करीब 11 बजे बैंक कोर्ट रोड नारनौल पहुंचा। वह मुख्य खजांची काउंटर पर जाकर 50 हजार रुपये 100 रुपये, 50 रुपये व 20 रुपये के नोटों से बदली करने का अनुरोध किया। उन्होंने उसे काउंटर नंबर 4 पर भेज दिया। उस समय रुपये उसके हाथ में थे। उसका नंबर आया तो उसने कर्मचारी से 50 हजार रुपये बदली करने का अनुरोध किया तो उसने इंकार करते हुए कहा कि आपका भारतीय स्टेट बैंक में खाता है तो 20 हजार रुपये स्वाइप मशीन से निकाल ले। उसी समय उसने आपना एटीएम कार्ड निकाला और कार्मिक को दे दिया और 50 हजार रुपये की गड्डी अपने कुर्ते की दहीने तरफ की जेब में रख ली। इसी दौरान दो महिलाएं जोकि बैंक में बैठकर इंतजार कर रही थी। उसके दाई और बाई ओर खड़ी हो गई। स्वाइप मशीन राशी निकालने, एटीएम कोड बताने व पैसा लेने में व्यस्त हो गया और एक जेब महिला ने उसकी दहीनी जेब में रखे 50 हजार रुपये निकाल कर चंपत हो गई। उसने 20 हजार रुपये लेने के बाद चेक किया तो 50 हजार रुपये गायब थे। इसके बाद उसने तुरंत वरिष्ठ प्रबंधक के पास जाकर मौखिक शिकायत की तथा सीसीटीवी फुटेज दिखाने का अनुरोध किया, जिसमें एक औरत उसकी जेब से पैसे निकाल कर जाते हुए दिखाई दे रही है। उक्त घटना की सूचना उसने पुलिस चौकी को दी। वहीं एक लिखित शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।