- बैठक से पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल के निधन पर किया दो मिनट का मौन धारण
- हरियाणा सरकार के लिए जनता पहली प्राथमिकता : रणजीत सिंह
नारनौल, कानोड़ न्यूज । हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने आज पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवेदना समिति की मासिक बैठक ली। इस बैठक में पहले से ही निर्धारित 16 मामले सुनवाई के लिए रखे गए। इनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया गया। बैठक शुरू होने से पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल के निधन पर दो मिनट का मौन धारण किया गया।
एक शिकायत पर कार्यवाही करते हुए बिजली मंत्री ने नगर परिषद के जेई को सस्पेंड करने के आदेश दिए। बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार के लिए जनता पहली प्राथमिकता है। कोई अधिकारी अगर आमजन को अच्छी सेवाएं नहीं देगा तो उसके खिलाफ इसी प्रकार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गांव हमीदपुर की मीना यादव की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बिजली मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करवाकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी की जमीन पर बनी अवैध दीवार को ढहाया जाए।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर एक के संबंध में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की प्रधान पंकज यादव की अध्यक्षता में रखी गई शिकायत के संबंध में बिंदुवार चर्चा की गई। बिजली मंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए सेक्टर निवासियों की समस्याओं का समाधान करें।
इस बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव, अटेली के विधायक सीताराम यादव, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, जिला परिषद के प्रधान राकेश कुमार, नगर परिषद के प्रधान कमलेश सैनी के अलावा ग्रीवेंस कमेटी के विभिन्न सदस्य मौजूद थे।