महेंद्रगढ़ में शराब ठेके के साथ अवैध रूप से चल रहे अहाते पर CM फ्लाइंग की रेड, अहाते का संचालक गिरफ्तार

महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज । महेंद्रगढ़ जिले में बुधवार देर शाम फ्लाई ओवर के पास एक शराब के ठेके में CM फ्लाइंग में छापा मारा और साथ चल रहे अवैध अहाते पर कार्रवाई की गई। आरोपी संचालक के खिलाफ शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी के उप निरीक्षक सचिन ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी। शहर के फ्लाई ओवर के पास एक दुकान में अहाता चलाया जा रहा है, जिस पर बुधवार देर शाम CM फ्लाइंग की टीम और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से दुकान पर रेड की।

अहाता, जिसके अंदर बैठकर लोग शराब पी रहे थे।

लाइसेंस तक नहीं दिखा पाया अहाता संचालक
निरीक्षक जतन प्रकाश आबकारी विभाग नारनौल ने बताया कि हमने महेंद्रगढ़-दादरी रोड पर फ्लाई ओवर के पास जगदीश वाइन ठेका के साथ सिसोठिया ट्रेडर्स के नाम से चल रही एक दुकान पर रेड की। दुकान के बाहर काउंटर के पास चिप्स, पकौड़े व सोडा पानी की बोतल रखी मिली।

दुकानदार के काउंटर पर एक व्यक्ति मिला, जिसने अपना नाम नितेंद्र कुमार निवासी सिसोठ बताया। उसको साथ लेकर दुकान का निरीक्षण किया तो दुकान के बेसमेंट के अंदर मेज, कुर्सी डली हुई मिली, जिस पर बैठकर लोग शराब का सेवन कर रहे थे, लेकिन नितेंद्र अहाते का लाइसेंस नहीं दिखा पाया।

जतन प्रकाश के अनुसार, नितेंद्र ने आबकारी नियमों का उल्लंघन किया है। जिसके संबंध में एक लिखित शिकायत शहरी थाना पुलिस में दी है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अहाता संचालक नितेंद्र को पुलिस के हवाले भी कर दिया गया है। शराब ठेका संचालन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!