शीत लहर, ओलावृष्टि तथा बेमौसमी बारिश के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए वेरिफिकेशन का काम पूरा 

  • मुआवजे को लेकर डीसी मोनिका गुप्ता ने की गुरुग्राम मंडल के कमिश्नर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

नारनौल , कानोड़ न्यूज । जिला महेंद्रगढ़ में रबी फसल में शीत लहर, ओलावृष्टि तथा बेमौसमी बारिश के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए राजस्व विभाग द्वारा वेरिफिकेशन हो चुकी है। अब राजस्व विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द इस आंकड़े को मुख्यालय भेजेगा। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज गुरुग्राम मंडल के कमिश्नर आरसी बिढान के साथ मुआवजा के संबंध में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को दिए।

डीसी ने बताया कि इन तीनों कारणों से रबी फसल को जो नुकसान हुआ था उसकी रिपोर्ट अब मुख्यालय को भेजी जानी है। सरकार के निर्देशानुसार पूरे एरिया की वेरिफिकेशन राजस्व विभाग के फील्ड स्टाफ ने पूरी कर दी है। अब जल्द ही मुआवजे वितरण के संबंध में निर्देश अनुसार आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

इस दौरान महेंद्रगढ़ के एसडीएम हर्षित कुमार, नारनौल के एसडीएम मनोज कुमार, कनीना के एसडीएम सुरेंद्र कुमार तथा जिला राजस्व अधिकारी रणविजय सिंह सुल्तानिया के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!