नारनौल , कानोड़ न्यूज । बागवानी विभाग की ओर से आज गांव खानपुर में किसानों को बागवानी के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन किया।
इस मौके पर जिला बागवानी अधिकारी डा. प्रेम कुमार व जिला बागवानी विकास अधिकारी डा. सावरमल चौधरी ने कैंप में तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बागों के क्षेत्र विस्तार के लिए प्रति एकड़ (25500 से 140000 रूपये) 50 से 70 प्रतिशत सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से अनुदान दिया जा रहा है।
इसमें बेर बाग के लिए के लिए 50 प्रतिशत अनुदान 25 हजार 500 रूपए प्रति एकड़, नींबू वर्गीय व अमरूद बाग के लिए 50 प्रतिशत अनुदान 45 हजार रूपए प्रति एकड़, टिशू कल्चर खजूर बाग के लिए 70 प्रतिशत अनुदान 1 लाख 40 हजार रूपए प्रति एकड़ दिया जाने का प्रावधान है। इसके अलावा उन्होंने विभाग के अन्य स्कीमों जैसे सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, बैंबो स्टेकिंग, मल्चिंग एवं टनल इत्यादि के बारे में जानकारी दी।