डाकघर में पेंशन के लिए जारी किया शेड्यूल

नारनौल , कानोड़ न्यूज । प्रधान डाकघर नारनौल में मार्च माह की पेंशन 28 अप्रैल से 17 मई तक वार्ड अनुसार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक वितरित की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए पोस्ट मास्टर ने बताया कि वार्ड नंबर 4 की 28 अप्रैल को व वार्ड नंबर 5 की 29 अप्रैल को पेंशन वितरित की जाएगी। इसी प्रकार वार्ड 6 की 1 मई को, वार्ड 8 की 2 को, वार्ड 9 की 3 को, वार्ड 10 की 4 को, वार्ड 11 की 6 को, वार्ड 13 की 8 को व वार्ड नंबर 14 की 9 मई को पेंशन वितरित की जाएगी। इसी प्रकार वार्ड नंबर 15 की 10 मई को व वार्ड 17 की 11 मई को पेंशन वितरित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वार्ड नंबर 1 व 22 की 12 मई को, वार्ड नंबर 2 व 23 की 13 मई को व वार्ड नंबर 24 की 15 मई को पेंशन वितरित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 1 से 11 तक बचे हुए पेंशनरों को 16 मई को व वार्ड नंबर 12 से 24 तक के बचे हुए पेंशनरों की पेंशन 17 मई को वितरित की जाएगी। सभी पेंशनर वार्ड अनुसार ही अपनी पेंशन लेने के लिए आएं।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!